ज्यादातर लोग वीकेंड पर अपनी गाड़ी को साफ करते और वॉश करते नजर आते हैं।

लेकिन कई बार वॉशिंग के दौरान हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमें भारी पड़ जाती हैं। 

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार वॉश के दौरान किस तरह की गलतियों से बचना चाहिए। 

कार वॉश के दौरान कपड़े धोने के डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करे। यह आपके कार की बॉडी लाइन को जल्दी खराब करता है। 

कार के पेंट की लेयर को नुकसान पहुंचाता है। बार बार ऐसा करने पर कार का पेंट कई जगह से उतर जाता है। 

जेट का स्प्रे न करें। इससे आपकी कार में कहीं भी हल्का डेंट आया हुआ होगा तो स्प्रे करने से वहां का पेंट पपड़ी बन कर उतर जाएगा।  

इंजन पर प्रेशर से पानी न डाले। यदि पानी ECM  में चला जाए और आप उस समय गाड़ी को स्टार्ट कर दे तो शॉर्ट होने का खतरा है।

इंजन और उसके आसपास के इलाके को कभी भी पानी से न धोएं। वहां पर जेट से हवा का प्रेशर डालें। इससे वहां पर जमा धूल हट जाएगी।  

ड्राइव करके आने के बाद गर्म इंजन पर ठंडा पानी ना डालें । इससे इंजन का हेड क्रैक कर जाता है। 

कार को हमेशा कार शैंपू से वॉश करें। ये काफी माइल्ड होता है और खासकर कार पेंट को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।

ये आपको आसानी से डीलरशिप, कार वर्कशॉप्स, या ऑनलाइन मिल जाएगा। इसकी कीमत 100 से 1500 रु. है। 

कार की हर वॉश के बाद इसको साफ और सूखे कपड़े से पोंछ कर पॉलिश करनी चाहिए।

ऐसा नहीं करने पर समय के साथ आपकी गाड़ी की शाइन खत्म होती जाएगी और पेंट में आपको स्क्रैच नजर आने लगेंगे।