भारतीय मार्केट में पीछे रह गए कुछ फेमस कार निर्माता कंपनी, मार्केट होड़ की वजह से छोड़ना पड़ा भारत का बाज़ार| 

अमेरिका की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (GM) ने 1996 में ओपल (Opel) के साथ भारत में अपना बिज़नस शुरू किया था 

जनरल मोटर्स (GM) की Chevrole कार ब्रांड भी भारतीय मार्केट में नही टिक पाई |

मार्केट में बढती होड़ के बीच जनरल मोटर्स ने 2017 में भारतीय बाज़ार को अलविदा कह दिया था | 

बाजार में आधुनिक फीचर्स और बेहतर डिजाइन वाली कारों के आने के बाद ,फेमस Italian कार ब्रांड फिएट (Fiat)ने साल 2020 में अपना बिज़नेस बंद कर दिया था|

भारतीय बाज़ार  में सफलता नहीं मिलने के कारण अमेरिकी कार कंपनी ford ने 2022 में कारों का उत्पादन बंद कर दिया था |

दक्षिण कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी देवू मोटर्स(DAEWOO MOTORS) ने 2003-04 में अपना कारोबार बंद कर दिया था|

जापान की कार कंपनी Nissan Motor India ने अपने Datsun कार ब्रांड को भारतीय बाजार से  साल 2021 में पूरी तरह समेट लिया|

पजेरो और लांसर जैसी कारों के लिए जानी जाने वाली जापानी निर्माता Mitsubishi ने साल 2016 में भारत को अलविदा कह दिया |

हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स ने कम प्रोडक्शन और घटती डिमांड के कारण 2014 में ही इंडियन मार्केट में अपने कारोबार को बंद कर दिया था |