इस ई-बाइक के एक्स्ट्रा ऑर्डनरी फीचर्स कर देंगे आपको इसे लेने पर मजबूर 

जॉय मिहोस ई-बाइक की बॉडी पॉली डाइसाइक्लो पेंटाडीन से बनी है, जो इसे काफी मजबूत बनाता है और सड़क पर लचीलापन प्रदान करता है।

इस स्कूटर में 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर इस स्कूटर में साइड स्टैंड सेंसर, हाइड्रोलिक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

MIHOS में 2.5 kWh की क्षमता का Li-Ion बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो कि सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है।

इसकी बैटरी सामान्य घरेलू चार्जर से महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।

इसके GPS सेंसिंग, रियल टाइम पोजिशनिंग, जियो फेंसिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स आपकी राइड को सकून भरा बनाते हैं।

जॉय मिहोस ई-बाइक 7 सेकंड से भी कम समय में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड हैं: इको, राइड और हाइपर। 

जॉय मिहोस ने विभिन्न राज्यों में विस्तार करने की योजना के साथ गुजरात और महाराष्ट्र में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। 

ये डिलीवरी देश भर में 600 से अधिक अधिकृत शोरूम के माध्यम से की जाएगी।

जॉय मिहोस ई-बाइक को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 1,35,000 रुपये (एक्स-शोरूम) थी।