किसी भी वित्तीय या बैंकिंग से जुड़े काम के लिए पैन कार्ड की सबसे पहले जरूरत होती

सरकार की ऐसी व्यवस्था है, जिससे 9 मिनट में घर बैठे पैन कार्ड बन सकता है और वो भी बिल्कुल फ्री में। 

इससे पैन कार्ड नंबर भी तुरंत ही जनरेट हो जाएगा।

बता दें कि पैन कार्ड 9 डिजिट का एक नंबर होता है, जो आयकर विभाग जारी करता है।

पैन कार्ड आधार कार्ड के आधार पर दिया जाएगा। इसलिए आधार में दी गई सभी जानकारी, नाम, जन्म तिथि, लिंग सही होना चाहिए। 

ई पैन और आधार की जानकारी एक जैसी चाहिए। अपने आधार कार्ड से जुड़े नंबर देने होगे  इसी पर OTP आता है।

कैसे करें पैन कार्ड के लिए आवेदन? :- www.incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाएं। तत्काल ई पैन पर क्लिक करें।

दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ई पैन पर क्लिक करें।  अपना आधार नंबर दर्ज करें और जारी रखें OTP  पेज पर पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर पर आये 6 पॉइंट का ओटीपी दर्ज करें।

फिर मोबाइल नंबर पर भी एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा। भविष्य के लिए नामांकन आईडी को नोट कर लें।

कैसे डाउनलोड करें पैन कार्ड ? पासवर्ड से ई फाइलिंग पोर्टल में शुरुआत करें। ई पैन देखें / डाउनलोड पर क्लिक करें।