डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी आसान

फोनपे ने की घोषणा, अपने ऐप पर यूपीआई लाइट फीचर किया लाईव

अब यूजर्स पिन  दर्ज किए बिना 200 रुपये तक के पेमेंट कर सकेंगे आसानी से

200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर कोई पिन की जरूरत नहीं होगी। 

फोनपे के को-फाउंडर राहुल चारी ने कहा: यूपीआई लाइट, यूपीआई स्टैक पेशकश का एक मुख्य हिस्सा है।

बार-बार और कम-टिकट के आकार के खर्च के लिए यूजर्स के डिजिटल पेमेंट अनुभव को बढ़ाने की दृष्टि से है। 

UPI पेमेंट्स में छोटे ट्रांजैक्शन की महत्वपूर्ण मात्रा होती है और UPI लाइट UPI इंफ्रास्ट्रक्चर को अधिक सुविधाजनक बना देगा।

यूपीआई लाइट के जरिए आप रोजाना होने वाले कई छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन को सिंगल क्लिक में आसानी से कर सकेंगे

एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के इंस्टैंट ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है।

इससे पेमेंट की प्रक्रिया होगी आसान और तेज, इसमें एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपये एड कर सकते हैं। 

phone pay