कंपनी गूगल अपना पहला फोल्डेबल फोन और पिक्सल टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा|

आज रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट 'Google I/O 2023 होगा |

यह इवेंट गूगल द्वारा 2008 से हर साल आयोजित की जाती है,और इसमें गूगल नए गेजेट्स और नई टेक्नोलॉजी को लोगों के साथ शेयर करते है| 

इवेंट में एंड्रॉयड 14 के फीचर्स और AI चैटबॉट 'बार्ड' की डिटेल्स शेयर की जाएगी| 

गूगल इस साल पिक्सल 7A लॉन्च कर सकता है।अगले पिक्सल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की भी जानकारी दी गई है।

गूगल की ओर से 11 मई को लॉन्च होने वाले हैंडसेट के नाम का खुलासा अभी तक नही किया गया है |

स्मार्टफोन में 64MP का प्रायमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा| गूगल पिक्सल 7A की प्राइस 45,990 रुपए है। 

गूगल पिक्सल 7A में 6.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा,जो 90Hz की रिफ्रेश रेट देगा|

इवेंट में गूगल पिक्सल फोल्ड को भी लॉन्च करने की संभावना है,हालाँकि अबतक इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता नही है |

इवेंट में पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च किए जा सकते है,इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 54,000-58,000 रुपए तक है।