अगर आपके पास बजट भी कम है और इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प का विदा वी1(
Vida V1
) सबसे अच्छा विकल्प है।
कंपनी विदा वी 1 स्कूटर को सिर्फ 499 रुपए के टोकन अमाउंट में बुक कर रही है। इस स्कूटर की बुकिंग, जयपुर, बेंगलुरु और दिल्ली मे चल रही है।
जल्द विदा वी 1 स्कूटर चेन्नई में लॉन्च होगा और इसके बाद अन्य जिलों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वेबसाइट पर स्कूटर को बुक किया जा सकता है।
ऑनलाइन बुक कराने पर पेमेंट भी कटवाना होगा, जिसके साथ ही डिलीवरी डेट भी मिल जाएगी। इस स्कूटर को आप 90% फाइनेंस पर खरीद सकते हैं।
विदा वी1 में 7 इंच टचस्क्रीन दी गई जो नेविगेशन कॉल, मैसेज अलर्ट, बैटरी इंफो, ड्राइव एनालॉग की पूरी जानकारी रखता है।
कंपनी इस स्कूटर को मैट वाइट, मैट रेड और ग्लास ब्लैक कलर में उपलब्ध करवा रही है। कंपनी ने इसे 2 लाख किलोमीटर तक लगातार टेस्ट किया है।
कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की 72 घंटे तक लगातार टेस्ट ड्राइव भी की है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 165 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
विदा वी 1 स्कूटर की कीमत की बात करें तो चेन्नई में अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। बेंगलुरु में इसकी कीमत 1.45 लाख रुपए है।
जयपुर में विदा वी 1 की कीमत 1.47 लाख रुपए और दिल्ली में 1.39 लाख रुपए है। कंपनी जल्द ही अन्य शहरों में भी इस स्कूटर को लॉन्च करेगी।
आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर विदा वी 1 की मॉर्केट में सीधी टक्कर ओला एस 1, टीवीएस क्यूब और बजाज चेतक से है।