Image Credit: Google
खरीद कर सब्र रखने की क्षमता स्टॉक मॉर्केट में पैसा लगाकर पैसा कमाना है तो खरीदारी और होल्ड पर रखना एक सामानय प्रक्रिया है। इसलिए अगर आपको पैसा कमाना है तो लंबे समय तक इंतजार करें।
Image Credit: Google
विकास के लिए पुनर्निवेश जैसे ही कंपनी प्रॉफिट कमाती है वैसे ही डिविडेंट खरीदने वाले बॉयर्स को प्रॉफिट होता है। मॉर्केट की ग्रोथ में स्टॉक एक महत्ववूर्ण स्थान रखते हैं।शुरू में सामान्य दिखने वाले डिविडेंट लंबे समय बाद अच्छा प्रॉफिट देते हैं।
Image Credit: Google
स्टॉक मार्केट की समय स्टॉक मॉर्केट में टाइम का बहुत महत्व है इसमें नफा और नुकसान दोनों ही एक सिक्के के पहलु हैं। इंवेस्टर्स बार-बार स्टॉक के चढ़ने और उतरने की चेतावनी देते रहते हैं। ऐसे आपको एनालाइज करते रहना चाहिए।
Image Credit: Google
थोड़ा-थोड़ा कई जगह करें निवेश सफल स्टॉक मॉर्केट निवेश का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसमें रिस्क काफी होता इसलिए एक जगह निवेश करने की बजाय थोड़ा-थोड़ा कई जगह इंवेस्ट करना चाहिए।
Image Credit: Google
रिस्क लेने के लिए टेकनिक और प्लान जरूरी नुकसान सीमा सेट करना, लाभ कमाने के लिए ट्रेलिंग स्टॉप का उपयोग करना और नियमित रूप से अपने पोर्टफोलिया की समीक्षा और पुनर्संतुलन करना रिस्क प्रबंधन की प्रमुख रणनीतियां हैं।
Image Credit: Google
अपने विवेक से करें निवेश किसी के कहने पर निवेश नहीं करना चाहिए। आप अपने हिसाब से स्टॉक में इंवेस्ट करें। किसी के कहने से ना पर चले अपने विवेक से निवेश करें।
Image Credit: Google
उतार-चढ़ाव से ना हो परेशान स्टॉक मॉर्केट में उतार-चढ़ाव होने से परेशान ना हो। अगर लंबे समय तक सब्र रखकर निवेश किया तो फायदा होना लाजमी है। स्टॉक मॉर्केट का सदियों से यही इतिहास रहा है।
Image Credit: Google
नुकसान से कैसे बचे कई बार स्टॉक डाउन होने से परेशान हो करके अपने स्टॉक को सेल कर देते हैं। लेकिन अगर कोई सब्र रखकर लंबे समय तक मॉर्केट में उछाल आने का इंतजार करता है तो उसे डेफिनेटली फायदा होता है।
Image Credit: Google
स्टॉक की कीमतें गिरने का इंतजार करें यह सत्य है कि कौनसे स्टॉक की कीमत कब गिरेगी इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता। इसलिए निवेश करने से तकनीक और प्लान कर लें। रिसर्च कर ही निवेश करने का निर्णय लें।स
Image Credit: Google
बार-बार निवेश करना चाहिए कई बार ऐसा होता है कि स्टॉक में बहुत कम निवेश करते हो और भूल जाते हो। इसलिए समय समय पर इंवेस्ट करते रहना चाहिए इससे आपकी नॉलेज भी बढ़ेगा और फायदा भी होगा।
Image Credit: Google
रिसर्च के बाद करें इंवेस्ट बिना रिसर्च किए स्टॉक में निवेश करना अकलमंदी होता है। निवेश करने से पहले कंपनियों के मूलभूत सिद्धातों को अच्छे से समझे, जिनमें आप निवेश कर रहे हैं।
Image Credit: Google
सोच समझकर फैसला लें बिना सोच समझे कोई निर्णय ना लें। मॉर्केट के उतार-चढ़ाव पर ध्यान ना दें और लॉन्ग टर्म इंवेस्ट पर ध्यान दें। सोच समझकर इंवेस्ट करने पर ही फायदा मिलेगा।
Image Credit: Google
अलग-अलग कंपनी में करें इंवेस्ट एक के स्टॉक में निवेश करने की बजाय छोटी-छोटी कई अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करें जिससे आपको फायदा मिले।
Image Credit: Google
Image Credit: Google