माइक्रो एसयूवी की डिमांड को देखते हुए हुंडई द्वारा जल्द ही एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च की जाएगी|
यह माइक्रो एसयूवी ,टाटा पंच, सिट्रॉएन C3 और मारुति इग्निस जैसी माइक्रो एसयूवी को टक्कर देगी |
इस शानदार फीचर वाली माइक्रो एसयूवी का नाम Hyundai Exter है |
इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है और मात्र 11,000 रुपए में इस कार को बुक करा सकते है|
Hyundai Exter कार 7 वेरिएंट्स -EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O), और SX(O) में उपलब्ध होगा |
यह SUV 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और CNG ऑप्शन में होगा |
1.2-लीटर इंजन 83hp और 114Nm का टार्क पैदा करेगी और CNG वैरिएंट 69hp पॉवर और 95.2Nm का टॉर्क देगी|
पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक ऑप्शन होंगे और CNG में सिर्फ मैनुअल उपलब्ध होगा|
इसमें पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और H-शेप वाले LED DRL,स्किड प्लेट और Exter की बैंजिंग भी फ्रंट में दी गई है|
यह SUV जून या अगस्त महीने तक लॉन्च की जाएगी| साथ ही यह SUV स्मार्ट मोबिलिटी का एक्सपीरियंस कराएगी|