डिस्काउंट ऑफर मंथ मई  में हुंडई की कारों पर कंपनी की ओर से कुल 50,000 रुपए तक की बंपर छूट मिल रही है | 

एंट्री-लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 Nios पर वैरिएंट के आधार पर कुल 38,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है | 

डिस्काउंट ऑफर लाभ में 20हज़ार से 25 हज़ार रुपए तक की कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है | 

Grand i10 Nios का AMT ट्रांसमिशन मॉडल पर 13,000 रुपए की छूट मिल रही है | 

इसकी सेडान सिबलिंग ऑरा  मॉडल पर 23,000 रुपए का डिस्काउंट लाभ दिया जा रहा है | 

Grand i10 Nios के CNG ट्रिम्स पर टोटल 33,000 रुपए का डिस्काउंट  ऑफर मिल रहा है | 

i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वैरिएंट  पर कंपनी 20,000 का डिस्काउंट लाभ दे रही है |

i20 N-Line के iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन ट्रिम्स पर पुरे 15,000 रुपए की छूट है।

ऑल-इलेक्ट्रिकSUV कोना पर 50,000 रुपए तक की छूट मिल  रही है। 

Hyundai की कारों पर ये डिस्काउंट ऑफर सिर्फ मई महीने तक ही है |