iQoo की थर्ड एनिवर्सरी सेल पर भारत में iQoo 9 सीरीज में 9 और 9 प्रो और iQoo 11 5G पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह 24 अप्रैल तक चलेगी। 

कंपनी के मुताबिक, iQoo 9 सीरीज में 9 और 9 प्रो पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट है। यह फोन अब 35,9990 रुपए और 44,990 रुपए में उपलब्ध हैं। 

वहीं iQoo 11 5G को 49,999 रुपए के डिस्काउंट वाले प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसका लिस्टेड प्राइस 59,999 रुपए है। 

8 GB रैम वाले वेरिएंट को छूट के बाद महज 39,990 रुपए में खरीद सकते है। वैसे 42,990 रुपए और 64,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च किए गए।

iQoo की इस डिस्काउंट में बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। बता दे ऑफर्स का फायदा ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से उठा सकते है।

iQOO 9 को 12,000 रुपए और iQOO फोन पर 7000 रुपए पर छूट दी जा रही है। ICICI कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपए बचा सकते हैं।

फोन में स्नेपड्रेगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 120W चार्जिंग सपोर्ट, 50MP GN5 Gimbal कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। 

iQOO 9 में 6.56 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। यह स्नैपड्रेगन 888 प्लस SoC द्वारा संचालित है और इसमें 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 

iQOO 9 में 120W फास्ट  चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350mAh की बैटरी है। iQOO 9 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दिया गया है।

मोबाइल बहुत ही आकर्षक फीचर्स के साथ ही किफायती रेट में उपलब्ध होगा। आप अपने नजदीकी IQoo स्टोर पर जाकर खरीद सकते है।