होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कुछ ही दिन पहले अपडेटेड यूनिकॉर्न 160 को लॉन्च किया है।
बाइक पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू कलर में उपलब्ध है।
बाइक में 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड,फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह 5,500 RPM पर 14 Nm के पीक टॉर्क के साथ 7,500 RPM पर 12.7 bhp पावर देती है।
ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में सिंगल -चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट है।
इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है।थ्री-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फीचर्स भी है।
2023 Honda Unicorn 160 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए है।
इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट ,एंगुलर हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक,लंबी सीट और ब्लैक आउट एलॉय व्हील हैं।
बाइक पर 10 साल की वारंटी (3 साल की स्टैंडर्ड +7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी) है।
यह Bajaj Pulsar 150,TVS Apache RTR 160,Yamaha FZ-Sको टक्कर देती है।