14 अगस्त, 2021 को Mahindra XUV 700 को फेमस ऑटो मेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा दुबारा लॉन्च किया गया ।
बाज़ार में बढती मांग के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2 साल के भीतर, XUV 700 मॉडल के कुल 1 लाख से ज्यादा यूनिट कार बेचे|
XUV 700 की एक्स-शोरूम कीमत 14.01 लाख रुपए से 26.18 लाख रुपए तक है , Tata safari,MG Hector plus, Hyundai Alcazar and Jeep compass को देगी टक्कर |
इसमें Level-1 ADAS,2 डिजिटल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिसिटी एडजस्टेब, 7 एयरबैग, 3D साउंड सिस्टम समेत अन्य कई फीचर भी शामिल है|
XUV 700 2 इंजन विकल्प के साथ मार्केट में है|पहला 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर,टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा इंजन 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है |
टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 200hp पावर और 380Nm का टार्क पैदा करता है |
टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के 2 वेरिएंट है|एंट्री-लेवल वेरिएंट 155hp पावर और 360Nm टार्क पैदा करता है और उच्च वेरिएंट 185hp पावर और 450Nm का टार्क उत्पन्न करता है
गियरबॉक्स के लिए दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक होने का दावा किया गया है |
डीजल इंजन के साथ Zip, Zap, Zoom और Custom ड्राइव मोड भी उपलब्ध है | इसके अलावा डीज़ल इंजन के साथ AWD फीचर भी शामिल है ।
सुरक्षा के मामले में XUV 700 को GNCAP द्वारा मिली अच्छी रेटिंग | सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए GNCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था |