Image Credit: Google
आज 5 जुलाई 2023 को मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी भारत में लॉन्च हो गई है
Image Credit: Google
इसमें बेस्ड-इन- क्लास पैसेंजर रूम,कार्गो स्पेस,बेहतर परफॉर्मेंस,एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर यूटिलिटी फीचर्स है।
Image Credit: Google
इनविक्टो के बम्पर में बदलाव किया गया है और हेक्सागोनल ग्रिल को क्रोम बैंड के साथ दो भागों में विभाजित किया गया है।
Image Credit: Google
4मारुति सुजुकी इनविक्टो में 2.0 लीटर एनए पेट्रोल और 2.0लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन दिए गए हैं।
Image Credit: Google
यह Mahindra XUV700, Toyota Innova Hycross, MG Hector Plus को टक्कर देती हैं।
Image Credit: Google
इसमें मौजूद हाइब्रिड सिस्टम बैटरी 8 साल/1,60,000 किमी की मानक वारंटी के साथ आती है। यह एक NiMH (निकल-मेटल हाइड्राइड) बैटरी पैक है।
Image Credit: Google
इनविक्टो में 6 एयरबैग,फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक,EBD,ABS,हिल होल्ड असिस्ट,वाहन स्थिरता नियंत्रण,3-पॉइंट सीटबेल्ट और ISOफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फीचर्स है।
Image Credit: Google
इनविक्टो में रिमोट फ़ंक्शनैलिटी और 50 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के अलावा सुजुकी कनेक्ट तकनीक भी है। एलेक्सा कनेक्टिविटी के जरिए इनविक्टो में 30 से ज्यादा फीचर्स को ऑपरेट कर सकते है।
Image Credit: Google
Maruti Suzuki Invicto की एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए से लेकर 28.42 लाख रुपए तक है।
Image Credit: Google
इनविक्टो 23.24kmpl का माइलेज देती है और इसमें चार ड्राइव मोड हैं - ईवी, नॉर्मल, इको और पावर।
Image Credit: Google
इनविक्टो में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ड्राइव मोड थीम,7-इंच रंगीन MID,रियर डोर सनशेड,पावर्ड टेलगेट,360-डिग्री व्यू मॉनिटर,एम्बिएंट लाइटिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google