मारुति सुजुकी 5 दरवाजों वाली जिम्नी एसयूवी पेश कर रही है |

सुजुकी जिम्नी को अब तक 24,500 से ज्यादा की बुकिंग भी मिल चुकी है। 

सुजुकी जिम्नी को मई महीने के अंत में या अगले महीने जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। 

जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से 15 लाख रुपये के बीच है | 

K15B 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन,105PS की पॉवर और 134Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है |

इसमें 6 एयरबैग्स, लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (LSD) ब्रेक्स, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS दिए गए  है। 

इसमें लो-रेंज ट्रांसफर गियर 4L ड्राइव मोड  के साथ  ALLGRIP PRO 4WD तकनीक भी मौजूद है।

यह जिम्नी K-सीरीज 1.5l इंजन के साथ स्टार्ट स्टॉप फीचर के साथ आएगी, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन है | 

इसका मैनुअल ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आएगा। 

सुजुकी जिम्नी ,महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा जैसे ऑफ-रोड वाहनोंको टक्कर देगी |