फ्रैंच ऑटो कंपनी Citroen कल भारत में एक नई फैमिली कार लॉन्च करने जा रही है। सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस एक 7 सीटर कार है जो बड़े परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

इसका नाम Citroen C3 Aircross है। ये मौजूदा C3 हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है। 27 अप्रैल को लॉन्च होने के बाद लोगों को फैमिली कार के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा। 

सिट्रॉएन ने हाल ही में नई एसयूवी का टीजर भी जारी किया है। टीजर इमेज देखकर तो लगता है कि सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की स्टाइलिंग यूरोप में बिकने वाले मॉडल जैसी है।

नई एसयूवी कंपनी की मौजूदा हैचबैक सी3 पर आधारित होगी। ऐसे में इसका डिजाइन और लुक्स भी सी3 से काफी मिलता-जुलता होगा। 

इंडियन मार्केट में अपकमिंग एसयूवी कंपनी का चौथा मॉडल होगा। फिलहाल कंपनी सी3 और सी5 एयरक्रॉस जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है।

7 सीटर ऑप्शन के अलावा इसे 5 सीटर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। यह  हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर दे पाएगी।

सी3 एयरक्रॉस में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रूफ माउंटेड AC वेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।

यूरोपियन ऑटो कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसमें अपकमिंग एसयूवी की हेडलाइट यूनिट और LED DRL सेटअप भी दिया जा सकता है।

यह थोड़ा सी5 एयरक्रॉस की तरह है जिसे पिछले साल ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। सी3 एयरक्रॉस का ग्रिल भी कंपनी की प्रीमियम SUV जैसा होने की उम्मीद है।

कंपनी की ओर से अभी SUV के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन इसकी संभावित कीमत आठ से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।