2 कंपनी का मकसद, इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को VIDA ब्रांड के तहत शुरू करके अपने बिजनेस को बढ़ाना है। 

टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro और Vida V1 Plus की कीमतों में 25000 रुपए तक होगी कमी। 

Vida V1 Plus की एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 45 हजार और Vida V1 Pro को 1 लाख 59 हजार रुपये की कीमत से लाया गया था। 

25 हजार तक की कमी के बाद अब Vida V1 Plus की एक्स शोरूम प्राइस 1.19900 रुपए और Vida V1 Pro की कीमत 1.39900 रुपए हो गई है। 

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने बुधवार को ऐलान किया कि कंपनी अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को 100 शहरों में शुरू करेगी। 

VIDA के एक्सपेंशन पहले ही 8 शहरों पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, चेन्नई, कोझिकोडे और कोच्चि में शुरू कर चुकी है। 

VIDA की प्रेजेंस मौजूदा समय में बेंगलुरू, जयपुर-दिल्ली में है। इसके अलावा कंपनी 50 लोकेशन में 300 चार्जिंग प्वाइंट्स को डिप्लॉय कर चुकी है। 

Entrepreneur, investor, Technologist स्वदेश श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए VIDA के रैपिड एक्सपेंशन की है जरूरत। 

मौजूदा डीलर नेटवर्क का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑपरेशन्स को एक्सपैंड किया जायेगा। प्राइस घटाने से स्कूटर को लेकर ज्यादा कस्टमर्स बनने का भरोसा।