नई एडवेंचर मोटरसाइकिल Royal Enfield Himalayan 450 को जल्द लॉन्च किया जायेगा |

टेस्टिंग के दौरान हिमालयन 450 के फीचर का खुलासा हुआ|

हिमालयन 450 एडवेंचर बाइक पूरी तरह से लॉन्च फेज में आ चुका है|

यह बाइक हिमालयन 411 का नया और अपडेटेड वर्जन होगी|

इसमें ऑल-न्यू लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन लगाया गया है,और यह 40bhp पॉवर जनरेट करेगा|

एडवैंचर बाइक होने की वजह से इसमें स्ट्रेट राइडिंग स्टांस फीचर मिलेगा|

LED हेडलैंप,अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन,डुअल-चैनल ABS,डिस्क ब्रेक जैसे फीचर होंगे|

यह KTM 390 Adventure, Yezdi Adventure और BMW G 310 GS जैसी बाइक्स को टक्कर देगी|

इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल में 6-स्पीड ट्रांसमिशन फीचर भी दिए जायेंगे | 

इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.60लाख रुपए है|साथ ही इसके फ्रंट में 21 और रियर 18 इंच के व्हील है|