अगर एक बेटी के पिता है तो उसके ब्याह की चिंता छोड़ दो और सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बिटिया का खाता खुलवाएं।

सुकन्या समृद्धि स्मॉल सेविग्स स्कीम्स का संचालन पोस्ट ऑफिस कर रहा है। सरकार योजना होने के कारण यह एक सबसे सुरक्षित योजना है।

सुकन्या समृद्धि में हर महीने कुछ पैसे जमा कराकर अपनी बिटिया की लाइफ सिक्योर कर सकते हैं। सरकार इस योजना पर शानदार ब्याज दे रही है।

सुकन्या समृद्धि योजना पर हाल ही में ब्याज दर बढ़कर 8 फीसदी किया गया है। यह ब्याज कई बड़े बैंकों में FD पर मिलने वाले ब्याज से कहीं ज्यादा है।

हर महीने कुछ हजार रुपए जमा कर 42 लाख रुपए का फंड जमा किया जा सकता है जो आप अपनी बिटिया के 21 साल होने पर ले सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि में बिटिया का खाता 3 साल से 10 साल की उम्र के बीच खुलवाया जा सकता है। यह स्कीम बिटिया के 21 की होने पर मैच्योर होती है। 

सुकन्या समृद्धि योजना में आप 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस खाते में 15 साल तक ही पैसे जमा किए जाते हैं।

अगर आप अपनी बिटिया का खाता सुकन्या समृद्धि योजना में 3 साल की उम्र में खुलवाते हैं तो उसके 18 साल की होने तक इंवेस्ट करना होता है। 

सुकन्या समृद्धि खाते में जमा राशि पर 3 साल तक ब्याज मिलता है। बिटिया के 21 साल की होने पर इस राशि को निकाला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना मे तहत बिटिया का खाता पोस्ट ऑफिस या किसी भी कमर्शियल बैंक की अधिकृत शाखा में खुलवाया जा सकता है। 

अगर साल 2023 में बिटिया का खाता खुलवाते हैं और आप 15 साल तक कुल 22,50,000 रुपए जमा करेंगे। इस पर आपको अब 8 फीसदी का ब्याज  मिलेगा।

हर साल सुकन्या समृद्धि में किया गया इंटरेस्ट कंपाउंड होता जाएगा और 21 साल की उम्र में आपकी बिटिया के पास 65 लाख से अधिक की राशि होगी।