Altroz CNG, जनवरी में पहली बार ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर हुआ था पेश  CNG हैचबैक 6 वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जिसमें तीन सनरूफ के साथ आएंगे।  

Altroz CNG के 6 वेरिएंट्स में शामिल - XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) है । ट्रिम्स में सनरूफ के साथ-साथ वॉयस असिस्ट XM+ (S), XZ+ (S) and XZ+ O (S)भी शामिल हैं। 

शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पेट्रोल वैरिएंट्स के मुकाबले में 70 से 90 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है। अप्रैल में ही Altroz CNG कार के लिए 21,000 रुपये के शुल्क पर बुकिंग शुरू हुई थी| 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Altroz CNG में वॉयस असिस्ट जैसे फीचर और CN28G के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर भी उपलब्ध है |

CNG सिलेंडर दो टैंकों में डिजाइन किया हुआ है।लेआउट के साथ  सेगमेंट में,सबसे अच्छा लगेज स्पेस की भी सुविधा| इसके अलावा लगभग 210लीटर बूट स्पेस भी है।

Altroz CNG में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसे डुअल-सिलेंडर आई सीएनजी तकनीक के साथ जोड़ा गया है | और इसमें ऑटोमैटिक विकल्प उपलब्ध नहीं है।

5-स्पीड मैनुअल और छह स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कार 83 पीएस की पावर और 110 nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं CNG के साथ कार 77ps  और 97nm का टॉर्क जनरेट करेगी। 

अनुमान लगाया जा रहा है की CNG वर्जन इसके पेट्रोल वर्जन से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा प्रीमियम होगा। Altroz CNG का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno CNG और Toyota Glanza CNG से होगा।

इसमें 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, वायरलेस फोन चार्जर, नया इंजन जैसे फीचर्स भी  है।

Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग का हकदार हुआ Altroz । हैचबैक में ABS और EBD, एक रियरव्यू कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम की भी सुविधा है।