मार्केट में उतरेगी Tata की एक और शानदार गाड़ी Tata Nexon फेसलिफ्ट, साल  2023 के जुलाई महीने में लॉन्च होगी |

 LED light, बिट हिडन रियर वाइपर,10.25 इंच टचस्क्रीन यूनिट,एक हाई-रेज रियरव्यू कैमरा,सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,गियर लीवर, अपडेटेड बूट स्पेस ,स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य फीचर दिए जायेंगे  | 

10.25 इंच के टचस्क्रीन यूनिट में वॉयस कमांड, एचडी रिज़ॉल्यूशन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं ।  

परीक्षण के लिए कई बार भारतीय सड़कों पर Tata Nexon फेसलिफ्ट को टेस्ट  किया गया | 

टेक्निकल और डिजाइन में बदलावों के साथ Tata Nexon फेसलिफ्ट को पेश किया जायेगा |

भारत में Tata Nexon फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक हो सकती है।

कंपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड और ईवी वर्जन पर भी लगातार काम कर रही है। 

इसको 1.2L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन के साथ मार्केट में लाया जायेगा | 

123bhp का मोटर 225Nm के टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 

लॉन्च होने के बाद  Nexon फेसलिफ्ट देगा हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, सुजुकी ब्रेजा, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट को कड़ी टक्कर |