टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो, 2022 के दिसम्बर में लॉन्च हुई थी|

लॉन्च के साथ ही मार्केट में मचाया तहलका, शुरुआती दौर में ही टियागो को 10,000 बुकिंग मिल गई थी| 

4 महीने में ही टाटा ने  टियागो के  10 हज़ार कार डिलीवरी किए  | 

इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए  है |

यह  कार ,2 बैटरी ऑप्शन 19.2kWh और 24kWh के साथ उपलब्ध है |  फुल चार्ज होने पर 24kWh वाला बैटरी 315Km का रेंज देती है |

इसमें फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर  जैसे  फीचर दिए  गए है |

इसमें स्पोर्ट्स ड्राइव मोड फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से यह 60Kmph  तक की गति 5.7 सेकंड में तय कर सकती है |

कार में 4 अलग-अलग चार्जिंग  फीचर भी मौजूद है | इसमें 15A सॉकेट चार्जर, 3.3KW AC चार्जर, 7.2KW AC चार्जर और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला DCT चार्जर है।

7.2Kw चार्जर से 3.6 घंटों में  फुल बैटरी चार्ज होता है और DC फास्ट चार्जर  से मात्र 58 मिनट में पूरी बैटरी चार्ज  होती है | 

Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर Harman साउंड सिस्टम, फोल्डेबल ORVM, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग्स शामिल हैं।