पिछले साल लॉन्च हुई TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को  10 दिनों में 10 शहरों में  1,000 स्कूटर डिलीवर किए जायेंगे|

यह डिलीवरी कंपनी के मेगा-डिलीवरी मैराथन के तहत किया जायेगा |

वर्तमान समय  में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुँच भारत के 140 शहरों तक है | 

स्कूटर रेंज , कनेक्टेड क्षमताओं, चार्जर और रंग TVS मोटर कंपनी तीन मूलभूत सिद्धांत है| 

TVS iQube इलेक्ट्रिक सीरीज़ वेरिएंट के साथ आते है और यह 3 वेरिएंट में उपलब्ध है- स्टैंडर्ड iQube, iQube S और iQube ST| 

TVS iQube और TVS iQube S वैरिएंट में मौजूद 3.4 kWh की बैटरी स्पेसिफिकेशन ऑन-रोड 100km की  रेंज देती है |

TVS iQube ST में 5.1 kWh बैटरी पैक दिया गया है ,जो ऑन-रोड 140km की  रेंज देती है | 

इसमें  7 इंच TFT डिस्प्ले, HMI कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर भी दिए गए है |

स्टैंडर्ड आईक्यूब सबसे सस्ता और iQube ST सबसे महंगा वेरिएंट है , iQube Sवैरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1,08,690 रुपए है |

TVS iQube में 11 रंग के स्कूटर  और 3 चार्जिंग ऑप्शन दिए गए है |