भारत में चोरी होने वाले की टॉप 10 बाइक्स और कारें, अभी हो जाए सावधान...

सबसे ज्यादा चोरी होने वाले कारों में मारुति, सुजुकी, वैगनआर और स्विफ्ट पहले नंबर पर है।

वहीं दूसरे नंबर पर Hyundai, Creta, SUV है जिस पर चोरों की नजर पड़ते ही कार को रफा दफा कर लेते है।

ऐसे ही हुंडई सैंट्रो. होंडा सिटी, हुंडई आई10 चोरों का ध्यान आकर्षित करती है और सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कारों के लिस्ट यह भी शामिल है।

सिर्फ कार ही नहीं बल्कि बाइक्स भी चोरों की नजर से सुरक्षित नहीं है। अब देखते है भारत में सबसे ज्यादा चोरी होने वाले दुपहिया वाहन:

हीरो स्प्लेंडर: सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा चोरी होने वाली मोटरसाइकिल है।

होंडा एक्टिवा: होंडा एक्टिवा देश में दूसरी सबसे चोरी होने वाली दोपहिया है। 

बजाज पल्सर: बजाज पल्सर भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 चौथा सबसे ज्यादा चोरी होने वाला बाइक है।

टीवीएस अपाचे: टीवीएस अपाचे भी अधिक चोरी होने वाले दोपहिया वाहनों की सूची में पांचवें स्थान पर आती है।