SUV कार सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसकी लोकप्रियता हाल के वर्षो में काफी तेजी से देखने को मिली।
अगर आप भी खरीद रहे है नई SUV ? तो उससे पहले जाने अप्रैल महीने की बेस्ट टॉप 3 सेलिंग SUV
TATA NEXON
टाटा नेक्सन इस महीने कि बेस्ट सेलिंग SUV बनी। अप्रैल में टाटा नेक्सन की कुल 15,002 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.50 लाख रुपये तक जाती है।
HYUNDAI CRETA
हुंडई क्रेटा अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी SUVबनी। SUV की कुल 14,186 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 18.87 लाख रु. से शुरु। वहीं इसकी टॉप मॉडल की कीमत 19.20 लाख रुपये हो जाती है।
MARUTI BREZZA
मारुति ब्रेजा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है। अप्रैल में मारुति ब्रेजा की 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई।
मारुति ब्रेजा की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक है।
यह थी अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 SUV कारें
ऐसे ही ऑटो से संबंधित नई अपडेट जानने के लिए के लिए फॉलो करें हमारे पेज hindinew90.com।