Hero Vida ने रैली कर तय की 1 दिन में 1780 KM की दूरी । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम। 

हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने एक रिले बनाकर इस कारनामे को अंजाम दिया। 

जयपुर में कंपनी की एक टीम द्वारा रिले बनाकर 24 घंटों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगातार 1780 KM चलाया गया। 

यह रिकॉर्ड 20 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2023 के बीच बनाया गया है।

एक के बाद एक स्कूटर को और उसकी बैटरी को लगातार बदला गया और 1780 KM की दूरी तय कर दी गई।

इससे पहले किसी भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से सबसे लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड 350 KM का था जो अब हीरो ने तोड़ दिया है।

कंपनी का बयान  इस रिकॉर्ड को बनाने का पूरा श्रेय जयपुर और जर्मनी में स्थित हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट की टीम को जाता है।

विदा वी 1 को बनाने के पीछे कई तरह के टेस्ट शामिल हैं। हम पूरे विश्व में अपनी ईवी सीरीज को देखना चाहते हैं।

कंपनी स्कूटर के दो वेरिएंट Vida V1 plus और Vida V1 Pro ऑफर करती है। 

ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किमी. की रेंज देता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 80किलोमीटर प्रति घंटे की है।  

Vida V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये में उपलब्ध है।