वीवो ने उम्मीद के मुताबिक, भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन VIVO X90 और VIVO X90 प्रो लॉन्च कर दिए हैं।
VIVO X90 series को चीनी और ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब VIVO X90 और VIVO X90 Pro ने भारत में एंट्री की है।
दोनों VIVO फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है।
VIVO X90 के 8GB रैम व 256 GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपए वहीं 12GB रेम व 256 GB वेरिएंट 63,999 रुपए में आता है। वहीं VIVO X90 Pro स्मार्टफोन के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल को 84,999 रुपए है।
HDFC क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए VIVO X90 Pro खरीदने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। जबकि VIVO X90 पर 5,500 रुपये का छूट मिल जाएगी।
VIVO X90 स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLEDडिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्क्रीन HDR10+, 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।
VIVO X90 में रियर पर 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल पोट्रेट और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर दिए गए है।
VIVO X90 Pro में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है।
VIVO X90 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल IMX866 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल पोट्रेट और 2.0 के साथ मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर दिए गए हैं।
VIVO X90 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं VIVO X90 Pro फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ऑफर करता है।