खाना खाने और सांस लेने जैसा ही PAN Card भी इंसान के जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है।
10डिजिट का यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर वाला PAN Card का इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने से लेकर Income Tax Return दाखिल करने में भी होता है।
भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक, पेन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी होता है।
इस महत्वपूर्ण दस्तावेज में अगर कुछ गलतियां हो जाए तो ऑनलाइन माध्यम से भी आसानी से सुधारा जा सकता है।इस करेक्शन में 96 रुपये का चार्ज लगता है।
इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।
यहां Changes or Correction इन पैन कार्ड या Reprint of PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर पेमेंट प्रोसेस करना होगा।
पेमेंट के बाद मिलने वाले Transaction का नंबर नोट कर लें। फिर इसके बाद मिलने वाले फॉर्म को फील कर सबमिट करना होगा।
फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी पैन कार्ड में अपडेट हो जाएगी।
डॉक्यूमेंट अपलोड ऑप्शन में वैलिड डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि की कॉपी फाइल ही अपलोड करें।
पैन कार्ड में हुई गलतियों को आसान स्टेप्स के साथ कुछ ही मिनटों में सुधारा जा सकता है।